Sachin Tendulkar 50th Birthday: रिकॉर्ड, उपलब्धि और सिर्फ एक नाम सचिन...सचिन...सचिन

Sports Tak Staff
April 24, 2023

भारतीय क्रिकेट टीम के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं.

ऐसे में चलिए जानते हैं सचिन के करियर के बारे में सबकुछ और इन सालों में उन्होंने कौन कौन सी उपलब्धियां हासिल की हैं.

सचिन ने 24 साल तक क्रिकेट खेला और 664 मैचों की 782 पारी में कुल 34357 रन बनाए.

इस दौरान उनका औसत 48.53 का रहा. सचिन ने 50816 गेंदों का सामना किया और 70211 मिनट मैदान पर बिताए.

सचिन का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 249 रन है. सचिन ने 164 अर्धशतक, 28 बार 90 का स्कोर 100 शतक और 25 बार 150 रन बनाए हैं.

सचिन ने 7 बार 200, 76 बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड, 20 बार मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड, 4076 चौके, 264 छक्के जड़े हैं. 

सचिन ने 201 विकेट, 107 मेडन, 2 बार 5 विकेट, 6 बार 4 विकेट, 16 बार 3 विकेट और 256 कैच लिए हैं.

सचिन ने 4 बार 300 से ज्यादा साझेदारी, 24 बार 200 से ज्यादा साझेदारी, 185 बार 100 से ज्यादा साझेदारी और कप्तान के तौर पर 27 जीत हासिल की है.

सचिन को आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड, महाराष्ट्र भूषण अवॉर्ड, खेल रत्न अवॉर्ड, पद्मश्री, पद्म विभूषण, भारत रत्न जैसे बड़े सम्मान मिल चुके हैं.

Next Story
window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');