IPL 2023 Auction के सबसे नौजवान खिलाड़ी
December 14, 2022
sports Tak Staff
IPL 2023 के लिए 23 दिसंबर को कोच्चि में ऑक्शन होगा. इसमें 405 खिलाड़ी शामिल होंगी और इनमें से अधिकतम 87 को टीमें मिल पाएंगी.
IPL 2023 ऑक्शन से पहले जान लीजिए इसमें शामिल हो रहे सबसे नौजवान खिलाड़ियों के बारे में.
अफगानिस्तान के अल्लाह मोहम्मद गजनफर सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं. वे 15 साल के हैं और मिस्ट्री स्पिनर हैं.
भारत के शेख राशिद भी नौजवान खिलाड़ियों में आते हैं. आंध्र का यह बल्लेबाज 18 साल का है.
हरियाणा के निशांत सिंधू का नाम भी इस लिस्ट में आता है. वे 18 साल के हैं और बल्लेबाज हैं.
इंग्लैंड के लेग स्पिनर रेहान अहमद भी नौजवान खिलाड़ियों में आते हैं. उनकी उम्र 18 साल की है.
झारखंड के कुमार कुशाग्र भी इस लिस्ट में शामिल हैं. झारखंड से आने वाला यह विकेटकीपर बल्लेबाज 18 साल का है.
हरियाणा के दिनेश बाना भी आईपीएल 2023 के सबसे युवा नामों में हैं. 18 साल का यह खिलाड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज है.
बिहार से आने वाले साकिब हुसैन भी आईपीएल 2023 के ऑक्शन में उतरेंगे. वे 18 साल के हैं और दाएं हाथ के मीडियम पेसर हैं.
क्रोएशिया फुटबॉल टीम की संघर्षों भरी कहानी
Click Here