हर देश में है जेम्स एंडरसन का जलवा, भारत में लिए हैं इतने टेस्ट विकेट
  December 06, 2022
 Neeraj Singh
             तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की घातक गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट में हरा दिया.
              
ऐसे में चलिए जानते हैं कि जेम्स एंडरसन ने अब तक टेस्ट में किन किन देशों में कितने विकेट लिए हैं.
              एंडरसन ने इंग्लैंड में 429 विकेट लिए हैं और इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 42 रन देकर 7 विकेट है.
              ऑस्ट्रेलिया में एंडरसन ने 68 विकेट लिए हैं और इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 43 रन देकर 5 विकेट है. 
               वेस्टइंडीज में एंडरसन ने 36 विकेट लिए हैं. उनका बेस्ट प्रदर्शन 42 रन देकर 6 विकेट है. 
              साउथ अफ्रीका में एंडरसन ने 34 विकेट लिए हैं. उनका सबसे धांसू प्रदर्शन 40 रन देकर 5 विकेट है.
              
भारत में एंडरसन ने कुल 34 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 40 रन देकर 4 विकेट है.
              
न्यूजीलैंड में जेम्स ने 26 विकेट लिए हैं और इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 73 रन देकर 5 विकेट है.
              
इसके बाद यूएई में 22, श्रीलंका में 18 और पाकिस्तान नें उन्होंने 5 विकेट लिए हैं. पाकिस्तान में पहली बार एंडरसन ने कोई टेस्ट खेला.
              ऑस्ट्रेलियाई टीम में आया सबसे तेज बॉलर, स्पीड से खौफ़ खाते हैं बल्लेबाज 
  Click Here