May 14, 2025
Credit: Getty
इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जो रूट टेस्ट क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड से महज 28 रन दूर हैं.
Credit: Getty
रूट के नाम 152 टेस्ट मैचों में 12972 रन हैं और वह 22 मई से जिम्बाब्वे के खिलाफ चार दिवसीय एकमात्र टेस्ट में इतिहास रच सकते हैं.
Credit: Getty
वह 155 से कम मैचों में 13000 टेस्ट रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन सकते हैं.
Credit: Getty
सबसे कम मैचों में 13000 टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड फिलहाल जैक कैलिस के नाम हैं. कैलिस ने 159 टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी.
Credit: Getty
पारियों के लिहाज से सबसे कम पारियों में 13000 टेस्ट रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं.उन्होंने 266 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी.
Credit: Getty
रूट अगर पहली पारी में 28 रन और बना लेते हैं, तो 279 पारियों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे धीमे खिलाड़ी बन जाएंगे.
Credit: Getty
जैक कैलिस, रिकी पॉन्टिंग और राहुल द्रविड़ ने 269, 275 और 277 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी.
Credit: Getty
जो रूट के नाम 152 टेस्ट में 12972 रन है, जिसमें 36 सेंचुरी और 65 फिफ्टी है.
Credit: Getty