जो रूट वर्ल्‍ड रिकॉर्ड से महज 28 रन दूर, सचिन-पॉन्टिंग जैसे दिग्‍गजों को छोड़ सकते हैं पीछे

May 14, 2025

Credit: Getty

इंग्‍लैंड के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज जो रूट टेस्‍ट क्रिकेट में वर्ल्‍ड रिकॉर्ड से महज 28 रन दूर हैं. 

जो रूट

Credit: Getty

रूट के नाम 152 टेस्‍ट मैचों में 12972 रन हैं और वह 22  मई से जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ चार दिवसीय एकमात्र  टेस्‍ट में इतिहास रच सकते हैं. 

12972 टेस्‍ट रन 

Credit: Getty

वह 155 से कम मैचों में 13000 टेस्ट रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन सकते हैं.

वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का मौका

Credit: Getty

सबसे कम मैचों में 13000 टेस्‍ट रन बनाने का रिकॉर्ड फिलहाल जैक कैलिस के नाम हैं. कैलिस ने 159 टेस्‍ट में यह उपलब्धि हासिल की थी. 

जैक कैलिस

Credit: Getty

पारियों के लिहाज से सबसे कम पारियों में 13000 टेस्ट रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं.उन्होंने 266 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी.

सचिन तेंदुलकर

Credit: Getty

रूट अगर पहली पारी में 28 रन और बना लेते हैं, तो 279 पारियों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे धीमे खिलाड़ी बन जाएंगे.

सबसे धीमे खिलाड़ी

Credit: Getty

जैक कैलिस, रिकी पॉन्टिंग और राहुल द्रविड़ ने 269, 275 और 277 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी.

इनके नाम भी रिकॉर्ड

Credit: Getty

जो रूट के नाम 152 टेस्‍ट में 12972 रन है, जिसमें 36 सेंचुरी और 65 फिफ्टी है. 

रूट का टेस्‍ट करियर 

Credit: Getty