शुभमन गिल के निशाने पर डॉन ब्रैडमैन और गावस्कर का रिकॉर्ड, करना होगा ये काम 

July 31 , 2025

Credit: Getty

भारत और इंग्लैंड के बीच अंतिम टेस्ट 31 जुलाई से शुरू होना है.

IND vs ENG 

Credit: Getty

टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल के पास दो बड़े रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है.

शुभमन गिल 

Credit: Getty

शुभमन गिल अब सुनील गावस्कर और डॉन ब्रैडमैन को एक ही मैच में पछाड़ सकते हैं.

गिल के पास बड़ा मौका 

Credit: Getty

एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर :-

एक टेस्ट सीरीज के रन मशीन 

Credit: Getty

974 सबसे अधिक रन एक टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन ने बनाए थे.

डॉन ब्रैडमैन

Credit: Getty

इसके अलावा 774 रन एक टेस्ट सीरीज में बतौर भारतीय सुनील गावस्कर के नाम दर्ज हैं.

सुनील गावस्कर

Credit: Getty

732 रन भी गावस्कर एक बार टेस्ट सीरीज में बना चुके हैं.

सुनील गावस्कर ने दो बार किया ऐसा 

Credit: Getty

टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल के नाम भी 722 रन दर्ज हैं.

शुभमन गिल का कारनामा 

Credit: Getty

शुभमन गिल ने चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन 78 रन की नाबाद पारी खेली और इस टेस्ट में भी वो शतक जड़ सकते हैं.

शुभमन गिल

Credit: Getty

गिल अगर 53 रन बनाते हैं तो गावस्कर (772) को पछाड़ कर एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बन जायेंगे.

शुभमन गिल के पास बड़ा मौका 

Credit: Getty

वहीं गिल अगर इस मैच में 253 रन बना देते हैं तो फिर वह डॉन ब्रैडमैन को पछाड़ नंबर वन बन जाएंगे.

डॉन से 253 रन दूर गिल

Credit: Getty