भारतीय बल्लेबाज ने बिना आउट हुए बना डाले 542 रन, क्रिकेट जगत का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

JAN  03, 2025

Credit: Getty

विदर्भ के कप्तान करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी में बिना आउट हुए नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है

Credit: Getty

नायर ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि 3 जनवरी को उत्तर प्रदेश के खिलाफ हासिल की.

Credit: Getty

यूपी के 308 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए करुण नायर ने 112 रनों की शानदार पारी खेली.

Credit: Getty

नायर ने जैसे ही 70 रन के पार गए तो वह बिना आउट हुए लगातार 500 लिस्ट ए रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए

Credit: Getty

इस उपलब्धि के साथ नायर ने 2010 से न्यूजीलैंड के जेम्स फ्रैंकलिन के 527 रनों के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया

Credit: Getty

नायर ने जम्मू कश्मीर के खिलाफ 112 रन, छत्तीसगढ़ के खिलाफ 44, चंडीगढ़ के खिलाफ नाबाद 163, तमिलनाडु के खिलाफ 111 रन, और यूपी के खिलाफ 112 रन की पारी खेली.

Credit: Getty