December 16, 2022
Neeraj Singh
कुलदीप यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में अपनी टेस्ट वापसी की.
28 साल के इस गेंदबाज ने टेस्ट वापसी में ही अपने करियर का तीसरा 5 विकेट हॉल ले लिया.
कुलदीप ने ये कारनामा अपने 8वें टेस्ट मैच में ही कर दिया.
गेंदबाजी के अलावा कुलदीप ने बल्लेबाजी में भी योगदान दिया और टीम के लिए अहम 40 रन बनाए.
कुलदीप ने अपना आखिरी टेस्ट साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.
बांग्लादेश में एक स्पिनर के तौर पर कुलदीप का ये प्रदर्शन अब सर्वश्रेष्ठ हो चुका है. इससे पहले ये रिकॉर्ड अश्विन और उससे पहले कुंबले के नाम था.
कुलदीप ने अब भारत, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश में अपने 5 विकेट हॉल पूरे कर लिए हैं.
कुलदीप ने अपना पहला 5 विकेट हॉल वेस्टइंडीज के खिलाफ और दूसरा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिया था.