Ind vs Ban : 92 रनों की साझेदारी से अश्विन-कुलदीप ने किया ये बड़ा कारनामा 

December 15, 2022

Sports Tak Staff

बांग्लादेश के खिलाफ 8वें विकेट के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रनों की टॉप-5 पार्टनरशिप इस प्रकार हैं :- 

5 | बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में आर अश्विन (58) और कुलदीप यादव (40) ने 92 रन की साझेदारी निभाई. 

4 | पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ (204) और सकलैन मुश्ताक (7) ने 2002 में इसी मैदान पर 99 रन की साझेदारी निभाई थी.

3 | श्रीलंका के कुमार संगकारा (319) और अजंता मेंडिस (47) ने 2014 में 100 रन की साझेदारी 8वें विकेट के लिए निभाई थी.

2 | जिम्बाब्वे के हीथ स्ट्रीक (68) और गेविन इविंग (71) ने 2004 में हरारे में बांग्लादेश के खिलाफ 8वें विकेट के लिए 106 रन जोड़े थे.

1 | 2001 में ढाका में हीथ स्ट्रीक (65) और ट्रैविस फ्रेंड (81) ने 108 रन की साझेदारी निभाई थी.

कुलदीप यादव ने भी अपनी बल्लेबाजी से अजीत आगरकर का 22 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ डाला.

नंबर 9 पर बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट क्रिकेट में कुलदीप के द्वारा बनाए गए 40 रन अभी तक किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा इस नंबर पर खेली गई सबसे अधिक रनों की पारी है. इससे पहले आगरकर ने 2000 में ढाका में 34 रन बनाए थे.

IPL 2023 Auction के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी 

Click Here