अर्जुन तेंदुलकर और कुलदीप सहित इन चार स्टार क्रिकेटर्स की जल्द होगी शादी

Sep 17, 2025

Credit: Insta

एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया व्यस्त है.

एशिया कप 

Credit: Getty

टीम इंडिया में शामिल कुलदीप यादव अपनी फिरकी से कमाल करते हुए दो मैचों में सात विकेट ले चुके हैं.

कुलदीप यादव

Credit: GETTY

एशिया कप खेलने वाले दो खिलाड़ी और अर्जुन तेंदुलकर सहित 4 खिलाड़ियों की जल्द शादी होने वाली है.

शादी की दहलीज पर 4 खिलाड़ी 

Credit: Insta

कुलदीप यादव की सगाई वंशिका अरोड़ा से हुई और दोनों जल्द शादी करने वाले हैं.

कुलदीप ने की सगाई 

Credit: Insta

वंशिका स्पिनर कुलदीप के बचपन की दोस्त हैं और नवंबर में शादी हो सकती है.

नवंबर में हो सकती है शादी 

Credit: Insta

एशिया कप वाली टीम इंडिया में शामिल रिंकू सिंह भी सगाई कर चुके हैं.

रिंकू सिंह भी हुए इंगेज 

Credit: GETTY

रिंकू सिंह ने सपा सांसद प्रिय सरोज से सगाई की और दोनों जल्द शादी के बंधन में बंध सकते हैं.

सांसद से होगी शादी 

Credit: Insta

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने भी सगाई कर ली है.

अर्जुन तेंदुलकर

Credit: GETTY

अर्जुन की सगाई सानिया चंडोक से हुई और दोनों जल्द सात फेरे ले सकते हैं.

सानिया चंडोक

Credit: Insta

ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस ने अपनी गर्लफ्रेंड सारा को प्रोपोज किया और दोनों जल्द शादी कर सकते हैं.

मार्कस स्टोइनिस

Credit: Insta