टी20 में शतक फिर भी पहली पारी के सबसे छोटे स्कोर

October 29, 2022

ग्लेन फिलिप्स के 64 गेंद में 104 रन के बूते न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 65 रन से मात दी.

फिलिप्स ने अपनी पारी में 10 चौके और चार छक्के लगाए. इससे न्यूजीलैंड ने सात विकेट में 167 रन बनाए. फिर श्रीलंका को 102 रन पर समेट दिया.

अब जानिए उन टी20 मैचों के बारे में जिनमें शतक लगने पर भी फुल टाइम मेंबर टीमों ने सबसे छोटे स्कोर बनाए.

2021 में जॉस बटलर के नाबाद 101 रन के बाद भी इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ चार विकेट पर 163 रन का स्कोर खड़ा किया.


टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ग्लेन फिलिप्स के 104 रन के बूते न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ सात विकेट पर 167 रन का स्कोर खड़ा किया.

2021 में पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान के 104 रन के बूते साउथ अफ्रीका के खिलाफ छह विकेट पर 169 रन बनाए थे.

2010 में श्रीलंका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सात विकेट पर 173 रन का स्कोर खड़ा किया. इस मैच में महेला जयवर्धने ने 100 रन बनाए थे.

2021 में ही आयरलैंड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दो विकेट पर 178 रन का स्कोर खड़ा किया. तब पॉल स्टर्लिंग ने नाबाद 115 रन की पारी खेली.

Click Here