पंत की विस्फोटक बैटिंग, कार्तिक की स्पेशल प्रैक्टिस

October 29, 2022

Shakti Singh

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने ऑप्शनल अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहाया.

प्लेइंग इलेवन में मौके न मिलने के बाद भी ऋषभ पंत ने नेट्स में जमकर प्रैक्टिस की. उनके साथ दिनेश कार्तिक, शार्दुल ठाकुर और दीपक हुड्डा ने भी बैटिंग का अभ्यास किया.



अभ्यास सत्र में  ऋषभ पंत मजाकिया अंदाज में दिखे. उन्होंने मजाक करते हुए कहा कि वे 5 घंटे बैटिंग प्रैक्टिस करेंगे. एक फैन ने उनसे कहा,  ' ऋषभ भाई ओपनिंग कर लो इंडिया की किस्मत बदल जाएगी.'

विकेटकीपर दिनेश कार्तिक बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे के साथ नेट प्रैक्टिस के लिए पहुंचे. उनके बाद कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान राहुल द्रविड़ साथ-साथ आए. उन्होंने नेट बॉलर्स से बात की.


कार्तिक ने कीपिंग की काफी प्रैक्टिस की. इस दौरान ब्लाइंड ड्रिल की जिसके जरिए गेंद नज़र नहीं आने पर भी मैच के दौरान गेंद को पकड़ने में आसानी रहे.



दिनेश कार्तिक ने कीपिंग प्रैक्टिस के दौरान कैच पकड़ने का अभ्यास भी किया. इस दौरान उन्होंने टूटे किनारे और खुरदुरे बल्ले से प्रैक्टिस की.




भारत के अभ्यास सत्र में बारिश का खलल भी देखने को मिला. अच्छी बात यह है कि मगर मैच वाले दिन सिर्फ बारिश के आसार केवल 20 प्रतिशत हैं.

भारत अभी तक दो मैच जीत चुका है. साउथ अफ्रीका से जीत के बाद वह सेमीफाइनल के काफी करीब पहुंच जाएगा. 

Click Here