वर्ल्ड कप जीतने का उस्ताद ये आदमी, 5 साल में जीती 4 ट्रॉफी

November 13, 2022

Shakti Singh

इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर जीता. यह उसका दूसरा टी20 वर्ल्ड कप है.

इंग्लैंड ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जॉस बटलर की कप्तानी और मैथ्यू मॉट की कोचिंग में जीती है. 

ऑस्ट्रेलिया से आने वाले मैथ्यू मॉट की पहचान ऐसे कोच की बन गई है जो वर्ल्ड कप जीतने का महारथी है. 5 साल में 4 ट्रॉफी वे जीत चुके हैं.

मैथ्यू मॉट ने चौथी बार आईसीसी वर्ल्ड कप जीता है. उन्होंने तीन बार ऑस्ट्रेलिया और एक बार इंग्लैंड से साथ वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव पाया है. 

मैथ्यू मॉट ने ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के साथ 2018 में वेस्ट इंडीज और 2020 में भारत को हराकर टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता. 

उनकी कोचिंग में ऑस्ट्रेलिया ने 2022 में हुए वनडे वर्ल्ड कप का खिताब भी जीता. इस बार फाइनल में इंग्लैंड महिला टीम को हार मिली. 

मैथ्यू मॉट इसी साल की शुरुआत में इंग्लैंड के वनडे और टी20 कोच बने थे. उन्होंने क्रिस सिल्वरवुड की जगह ली थी. 

मॉट ने ऑस्ट्रेलिया के कोच के लिए भी इंटरव्यू दिया था. लेकिन यहां उनका चयन नहीं हुआ. ऑस्ट्रेलिया इस वर्ल्ड कप में सुपर-12 से ही बाहर हो गया.

पावरप्ले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों की बत्ती गुल, अनचाहे रिकॉर्ड में सिर्फ यूएई से हैं आगे

Click Here