पावरप्ले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों की बत्ती गुल, अनचाहे रिकॉर्ड में सिर्फ यूएई से हैं आगे 

November 11, 2022

Sports Tak Staff

भारत 2022 टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड से एकतरफा 10 विकेट से हार गया.

टीम इंडिया का इस मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में लचर प्रदर्शन था, जिसमें कई कमजोरियां सामने आईं.

सबसे बड़ी कमजोरी पावरप्ले यानी मैच के शुरुआती 6 ओवर बने, जिसमें टीम इंडिया के बल्लेबाजों की बत्ती गुल नजर आई. 

मैच के पावरप्ले ओवरों में भारत अब सबसे खराब खेलने के मामले में नीचे से दूसरे स्थान पर है, जिसमें टीम इंडिया का 6.02 रन प्रति ओवर का औसत है.

पावरप्ले के ओवरों में केवल यूएई (4.71) का रिकॉर्ड टीम इंडिया से खराब है और भारत ने इस टीम की तुलना में दो मैच अधिक खेले.

पहले छह ओवरों में 8.64 रन प्रति ओवर के दमदार औसत के साथ इंग्लैंड की टीम टॉप पर विराजमान है. 

यही वो कारण है जिसके चलते इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप 2022 की ट्रॉफी का दावेदार माना जा रहा है.

सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने भारत के खिलाफ पावरप्ले में 63 रन बनाए और मैच को एकतरफा कर दिया. 

Click Here