इन बल्लेबाजों के नाम है सबसे ज्यादा रन
November 17, 2022
Sports Tak Staff
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 नवंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है.
इस सीरीज में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी नहीं हैं, ऐसे में ये टीम युवाओं से भरी है.
सीरीज के लिए राहुल द्रविड़ को भी आराम दिया गया है. उनकी जगह कोच की जिम्मेदारी वीवीएस लक्ष्मण संभाल रहे हैं.
ऐसे में हम आपके लिए दोनों टीमों के बीच हुए टी20 मुकाबलों में किन बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उसकी लिस्ट लेकर आए हैं.
5वें नंबर पर न्यूजीलैंड के ही बल्लेबाज रॉस टेलर का नाम है. रॉस टेलर ने कुल 13 मैचों में 34.90 की औसत के साथ कुल 349 रन बनाए हैं.
चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन हैं. केन ने 12 मैचों में 32.54 की औसत से कुल 358 रन बनाए हैं.
तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के ही धाकड़ ओपनर मार्टिन गप्टिल हैं. मार्टिन गप्टिल ने 16 मैचों में 23.75 की औसत के साथ कुल 380 रन बनाए हैं.
दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो हैं. कॉलिन ने 12 मैचों में 38.72 की औसत से कुल 426 रन बनाए हैं.
पहले नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हैं. रोहित ने 34.06 की औसत के साथ कुल 511 रन बनाए हैं.
Click Here