साल 2018 में फ्रांस इस तरह बना था फीफा वर्ल्ड कप चैंपियन

November 16, 2022

Sports Tak Staff

डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस पॉल पोग्बा और नगोलो कांटे बिना ही इस बार फीफा वर्ल्ड कप 2022 में एंट्री कर चुका है.

साल 2018 में इस टीम ने सबसे धांसू प्रदर्शन किया था और टीम अंत तक एक भी मैच नहीं हारी थी. फ्रांस के नाम सिर्फ एक ड्रॉ था.

ऑस्ट्रेलिया, पेरू और डेनमार्क के साथ टीम ग्रुप सी में थी. राउंड ऑफ 16 में पहुंचने के लिए ये ग्रुप बिल्कुल सटीक था.

फ्रांस ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया को 2-1, पेरू को 1-0 और डेनमार्क के साथ 0-0 से ड्रॉ खेला था. इस तरह टीम नॉकआउट में पहुंची थी.





नॉकआउट में फ्रांस को अपने सबसे बड़े चैलेंज के खिलाफ खेलना था.




टीम ने यहां अर्जेंटीना को 4-3 से हराया था. ये टूर्नामेंट का सबसे धांसू मुकाबला था.



इसके बाद टीम ने उरुग्वे को 2 गोल से हराया और फिर बेल्जियम पर 1-0 से जीत दर्ज की थी.




इस मैच में सैमुअल अमटीटी ने सिर्फ गोल दागा था.



इसके बाद फाइनल मुकाबले में टीम ने एकतरफा जीत हासिल की थी और क्रोएशिया को 4-2 से पीटकर दूसरे वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा किया था.

IND vs NZ के टी20 में हेड टू हेड और बाकी रिकॉर्ड

Click Here