January 08, 2023
Sports Tak Staff
सूर्यकुमार यादव ने अपनी धमाकेदार शतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में जीत दिला दी.
सूर्यकुमार यादव ने छह महीने में तीन टी20 शतक लगाए. वे सबसे तेज तीन टी20 लगाने वाले बल्लेबाज बने.
सूर्यकुमार यादव ने अपने तीन टी20 शतक 43 पारियों में पूरे किए. पारियों के लिहाज से भी वे सबसे तेज हैं.
लेकिन इन सबके बीच सूर्यकुमार यादव अब रोहित शर्मा के बड़े रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंच गए हैं.
सूर्यकुमार यादव के अब 45 टी20 मुकाबलों में कुल 10 बार मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम किया है.
वहीं रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं. रोहित शर्मा ने 148 टी20 मुकाबलों में कुल 12 मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते हैं.
पहले नंबर पर अभी भी विराट कोहली हैं. विराट कोहली ने 115 मैचों में कुल 15 बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम किया है.
ऐसे मे सूर्यकुमार यादव बेहद करीब पहुंच गए हैं. अगर सूर्य का बल्ला ऐसा ही बोलता रहा तो रोहित तो छोड़िए वो विराट को भी पीछे छोड़ सकते हैं.