धोनी के नाम दर्ज ये बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, आज तक कोई नहीं कर सका ऐसा

Aug 15 , 2025

Credit: Getty

भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी ने आज के ही दिन यानि 15 अगस्त साल 2020को संन्यास लिया था.

धोनी ने आज के दिन लिया था संन्यास 

Credit: Getty

महेंद्र धोनी के संन्यास लिए हुए अब पांच साल पूरे हो चुके हैं और उनके नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अभी भी दर्ज है.

धोनी के संन्यास को पांच साल पूरे

Credit: Getty

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में सबसे अधिक स्टपिंग करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज :-

स्टम्पिंग के जादूगर 

Credit: Getty

195 शिकार धोनी ने अपनी चुस्ती-फुर्ती से स्टंप्स के पीछे स्टम्पिंग से किये.

नंबर वन धोनी

Credit: Getty

139 स्टम्पिंग श्रीलंका के विकेटकीपर कुमार संगकारा ने भी किये.

कुमार संगकारा

Credit: Getty

संगकारा के बाद नंबर तीन पर रोमेश कालुविथाराना का नाम है और उनके नाम 101 स्टम्पिंग हैं.

रोमेश कालुविथाराना

Credit: Getty

बंगलादेश के मुशफिकुर रहीम भी 101 स्टम्पिंग कर चुके हैं.

मुशफिकुर रहीम

Credit: Getty

इस तरह धोनी के नाम स्टम्पिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड आज भी कायम है.

धोनी का रिकॉर्ड 

Credit: Getty

धोनी बीते पांच सालों से साल में सिर्फ एक बार आईपीएल खेलते नजर आते हैं.

आईपीएल ही खेलते हैं माही 

Credit: Getty

44 साल के हो चुके धोनी ने भारत को अपनी कप्तानी तीन-तीन आईसीसी खिताब जिताए.

धोनी ने जिताई तीन ट्रॉफी 

Credit: Getty