Aug 15 , 2025
Credit: Getty
भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी ने आज के ही दिन यानि 15 अगस्त साल 2020को संन्यास लिया था.
Credit: Getty
महेंद्र धोनी के संन्यास लिए हुए अब पांच साल पूरे हो चुके हैं और उनके नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अभी भी दर्ज है.
Credit: Getty
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में सबसे अधिक स्टपिंग करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज :-
Credit: Getty
195 शिकार धोनी ने अपनी चुस्ती-फुर्ती से स्टंप्स के पीछे स्टम्पिंग से किये.
Credit: Getty
139 स्टम्पिंग श्रीलंका के विकेटकीपर कुमार संगकारा ने भी किये.
Credit: Getty
संगकारा के बाद नंबर तीन पर रोमेश कालुविथाराना का नाम है और उनके नाम 101 स्टम्पिंग हैं.
Credit: Getty
बंगलादेश के मुशफिकुर रहीम भी 101 स्टम्पिंग कर चुके हैं.
Credit: Getty
इस तरह धोनी के नाम स्टम्पिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड आज भी कायम है.
Credit: Getty
धोनी बीते पांच सालों से साल में सिर्फ एक बार आईपीएल खेलते नजर आते हैं.
Credit: Getty
44 साल के हो चुके धोनी ने भारत को अपनी कप्तानी तीन-तीन आईसीसी खिताब जिताए.
Credit: Getty