ऋषभ पंत एक बड़े मुकाम से सिर्फ छह कदम दूर, धोनी के स्पेशल क्लब में जगह बनाने का मौका

Aug 11 , 2025

Credit: Getty

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान ऋषभ पंत ने कमाल कर दिया.

IND vs ENG 

Credit: Getty

ऋषभ पंत ने बैटिंग के साथ विकेटकीपिंग में भी कमाल किया और कुल सात बल्लेबाजों का स्टंप के पीछे से शिकार किया.

ऋषभ पंत का धमाल 

Credit: Getty

पंत के हालांकि हाथ की अंगुली पर पैर में चोट आ गई थी. इसके चलते वह शुरुआती दो टेस्ट मैच में ही कीपिंग कर सके थे.

सिर्फ दो मैच में कीपिंग कर सके पंत 

Credit: Getty

भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक शिकार करने वाले विकेटकीपर :-

भारत के सबसे मजबूत विकेटकीपर 

Credit: Getty

महेंद्र सिंह धोनी के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक 829 शिकार भारत के लिए दर्ज हैं.

सबसे आगे धोनी 

Credit: Getty

धोनी के बाद सीधे नयन मोंगिया का नाम आता है और उनके नाम 261 शिकार दर्ज हैं.

नयन मोंगिया 

Credit: Getty

इस लिस्ट में 244 शिकार के साथ ऋषभ पंत का नाम शामिल है.

ऋषभ पंत 

Credit: Getty

ऋषभ पंत अब विकेट के पीछे से 250 शिकार करने से छह कदम पीछे हैं.

6 कदम पीछे ऋषभ पंत 

Credit: Getty

250 शिकार करने के साथ ही पंत ऐसा करने वाले भारत के तीसरे विकेटकीपर बन जायेंगे.

पंत के पास इतिहास रचने का मौका 

Credit: Getty

हालांकि धोनी को पछाड़ने से पंत अभी  585 शिकार पीछे हैं.

धोनी से कोसों पीछे पंत 

Credit: Getty