103 गेंद में बना दुनिया का सबसे तेज दोहरा शतक, वनडे क्रिकेट में इस धुरंधर ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड 

OCT  23, 2024

Credit: Getty

न्यूजीलैंड के धाकड़ ओपनर चाड बोवेस ने वनडे क्रिकेट में इतिहास रच दिया. 

लिस्ट-ए यानि 50-50 ओवरों के मैच में चाड बोवेस ने दुनिया का सबसे तेज दोहरा शतक जड़ दिया. 

Credit: Getty

इस मामले में चाड बोवेस ने ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड को भी पछाड़ दिया है. 

Credit: Getty

लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक जमाने वाले बल्लेबाज :- 

Credit: Getty

103 गेंद में 27 चौके और सात छक्के से चाड बोवेस ने सबसे तेज दोहरा शतक ठोका.

Credit: Getty

ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने इससे पहले 114 गेंद में सबसे तेज दोहरा शतक ठोका था. 

Credit: Getty

भारत के नारायण जगदीशन ने भी अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 2021 में 114 गेंद में दोहरा शतक जड़ दिया था.

Credit: Getty