टेस्‍ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले ये हैं सबसे उम्रदराज क्रिकेटर

January 25, 2025

Credit: PTI

पाकिस्‍तान ने नोमान अली ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट में हैट्रिक ली. 

नोमान की हैट्रिक

Credit: Getty

नोमान टेस्‍ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले पाकिस्‍तानी स्पिनर बने. 

नोमान का कमाल

Credit: Getty

वह इतिहास में टेस्‍ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज गेंदबाज बने.

सबसे उम्रदराज गेंदबाज

Credit: Getty

नोमान अली ने 38 साल 110 दिन की उम्र में टेस्‍ट में हैट्रिक ली.

38 साल 110 दिन की उम्र में हैट्रिक 

Credit: Getty

टेस्‍ट में हैट्रिक लेने वाले सबसे उम्रदराज क्रिकेटर रंगना हेराथ हैं. 

हेराथ लिस्‍ट में सबसे ऊपर 

Credit: Getty

उन्‍होंने 2016 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक ली थी. उस वक्‍त वो 38 साल 139 दिन के थे. 

2016 में रचा था इतिहास 

Credit: Getty