jack leach 3

PAK vs ENG : मुल्तान में जैक लीच का जलवा, ग्रीम स्वान को पछाड़ हासिल किया ये मुकाम 

OCT  16, 2024

Credit: Getty

image
jack leach 4

पाकिस्तान के मुल्तान में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के जैक लीच ने इतिहास रच दिया. 

jack leach 5

जैक लीच ने पाकिस्तान के सामने पहली पारी में चार विकेट झटके और बड़ा करिश्मा अपने नाम किया. 

Credit: Getty

jack leach 6

जैक लीच अब एशिया में सबसे अधिक चटकाने के मामले में चौथे नॉन एशियन स्पिनर बन गए हैं. 

Credit: Getty

एशिया में टेस्ट क्रिकेट में नॉन एशियन स्पिनर द्वारा लिए गए सबसे अधिक टेस्ट विकेट :- 

Credit: GETTY

ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन के नाम 52 टेस्ट मैचों में एशिया ने 140 विकेट दर्ज हैं. 

Credit: Getty

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न के नाम 46 टेस्ट मैचों में एशिया ने 127 विकेट दर्ज हैं. 

Credit: GETTY

न्यूजीलैंड के स्पिनर डेनियल विटोरी ने 34 टेस्ट मैचों में 98 विकेट झटके हैं. 

Credit: GETTY

जैक लीच के नाम 28 टेस्ट मैचों में 74 विकेट हो चुके हैं. 

Credit: Getty

ग्रीम स्वान के नाम इससे पहले 24 टेस्ट 73 विकेट दर्ज थे, जिनको पछाड़कर लीच आगे निकल चुके हैं. 

Credit: Getty