847 रन बनाकर भी इंग्लैंड से हारा पाकिस्तान तो नाम जुड़ा ये अनचाहा रिकॉर्ड 

December 05, 2022

Sports Tak Staff

पाकिस्तान की सरजमीं पर इंग्लैंड ने 17 साल बाद खेले जाने वाले टेस्ट मैच में 74 रन से जीत दर्ज कर डाली. 

इंग्लैंड ने पहली पारी में 657 तो दूसरी पारी 264 रनों पर घोषित करके पाकिस्तान को 343 रनों का लक्ष्य दिया था. 

पाकिस्तान ने पहली पारी में 579 रन तो दूसरी पारी में उनकी टीम 268 रन ही बना सकी. 

इस तरह दोनों पारी मिलाकर पाकिस्तान ने रावलपिंडी के मैदान पर 847 रन बनाए फिर भी उन्हें हार मिली. 

इस तरह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरी बार सबसे अधिक 847 रन बनाकर भी किसी टीम को हार मिली है. 

इससे पहले साल 1948 में इंग्लैंड ने लीड्स के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 861 रन बनाए और उन्हें हार मिली थी. 

जबकि इस लिस्ट में 837 रन साल 2022 में ही इंग्लैंड के खिलाफ बनाकर हारने वाली तीसरी टीम न्यूजीलैंड है.

चौथे स्थान पर भी इंग्लैंड है और उसे साल 1921 एडिलेड टेस्ट मैच में 817 रन बनाकर हार मिली थी. 

अंतिम और 5वें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है. जिसे 1911 एडिलेड टेस्ट मैच में 804 रन बनाकर हार मिली थी. 

ऑस्ट्रेलियाई टीम में आया सबसे तेज बॉलर, स्पीड से खौफ़ खाते हैं बल्लेबाज 

Click Here