December 16, 2022
Neeraj Singh
अजहर इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. जिसमें तीसरा टेस्ट मैच उनके करियर का आखिरी टेस्ट मैच भी होगा.
अजहर ने अपना डेब्यू टेस्ट मैच इंग्लैंड में खेला था और अब अंतिम मैच इंग्लैंड के खिलाफ अपने देश पाकिस्तान में खेलेंगे.
अजहर ने अपने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होने का यही अच्छा मौका है.
37 साल के अजहर ने 96 टेस्ट मैचों में अभी तक कुल 7097 रन बनाए हैं. इस दौरान टेस्ट में 35 फिफ्टी और 19 शतक लगाए हैं.
पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बाने वाले अजहर 5वें बल्लेबाज हैं.
अजहर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर अपनी पहली फिफ्टी जड़ी थी.
पिंक बॉल टेस्ट मैच में पाकिस्तान के लिए तिहरा शतक जड़ने वाले अजहर अली इकलौते पाकिस्तानी बल्लेबाज भी हैं. ये तिहरा उन्होंने दुबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2016 में किया था.
12 साल के करियर में अजहर ने दो दोहरे शतक जड़े तो 9 टेस्ट में पाकिस्तान के कप्तान भी रहे हैं.
अब अजहर इंग्लैंड के खिलाफ 17 दिसंबर से शुरू होने वाले टेस्ट मैच में अंतिम बार पाकिस्तान के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.