रमेश पोवार का भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच के रूप में सफर समाप्त हो गया. वे अब NCA में स्पिन गेंदबाजी कोच के रूप में जुड़ेंगे.
December 06, 2022
Sports Tak
रमेश पोवार को मई 2021 में दूसरे कार्यकाल के लिए महिला टीम के साथ जोड़ा गया था. इससे पहले वे 2018 से 2019 तक टीम के कोच रहे थे.
अब जान लेते हैं कि कोच के रूप में रमेश पोवार के दूसरे कार्यकाल के दौरान भारतीय टीम का प्रदर्शन कैसा रहा.
पोवार के रहते भारतीय टीम ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत पदक जीता. वहीं न्यूजीलैंड में 50 ओवर वर्ल्ड कप के पहले ही राउंड से बाहर हो गई.
पोवार के दूसरे कार्यकाल में भारत ने 27 वनडे खेले. इनमें से 14 जीते और 13 हारे. भारत का जीत प्रतिशत 52 रहा.
पोवार के दूसरे कार्यकाल भारत ने 36 मैच खेले. इनमें से 22 में भारत को जीत मिली जबकि 12 गंवाए. जीत का प्रतिशत 63 रहा.
रमेश पोवार के रहते भारत ने दो टेस्ट मैच खेले. इनमें दोनों का ही नतीजा नहीं निकल पाया. ये मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से हुए.
रमेश पोवार के रहते भारतीय टीम का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी टीमों के खिलाफ कमजोर रहा.
ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने कुल 33 वनडे-टी20 खेले. इनमें से केवल 11 में ही जीत मिली और 21 में हार झेलनी पड़ी.
इन तीन बड़ी टीमों के अलावा बाकियों के खिलाफ भारत ने 30 वनडे-टी20 खेले और 25 जीते. केवल चार ही हारे और एक का नतीजा नहीं निकला.
ऑस्ट्रेलियाई टीम में आया सबसे तेज बॉलर, स्पीड से खौफ़ खाते हैं बल्लेबाज
Click Here