December 29, 2022
Sports Tak Staff
बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में ऋषभ पंत शतक बनाने से चूक गए थे.
पंत ने दूसरे टेस्ट मैच में 93 रनों की पारी खेली और भारत के लिए टेस्ट में सबसे अधिक नर्वस नाईंटीज का शिकार बनने में उन्होंने धोनी को पछाड़ दिया.
टेस्ट क्रिकेट में 329 पारियों में सबसे अधिक 10 बार नर्वस नाईंटीज का शिकार सचिन तेंदुलकर बने हैं.
भारत के लिए दूसरे सबसे अधिक बार नर्वस नाईंटीज का शिकार राहुल द्रविड़ 286 पारियों में 9 बार बने.
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर पंत आ गए हैं. वह 56 पारियों में ही 6 बार नर्वस नाईंटीज का शिकार बन चुके हैं.
पंत के बाद अब धोनी का नाम जुड़ गया है. धोनी टेस्ट में 144 पारियों में 5 बार इसका शिकार बने हैं.
धोनी के बाद टेस्ट क्रिकेट की 180 पारियों में वीरेंद्र सहवाग 5 बार इसका शिकार बने हैं.
सबसे अंत में सुनील गावस्कर का नाम है. वह 214 टेस्ट पारियों में सिर्फ 5 बार ही नर्वस नाईंटीज का शिकार बने.