December 30, 2022
Sports Tak Staff
साल 2022 के जाते-जाते अंत में टीम इंडिया के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई और ऋषभ पंत सड़क दुर्घटना का शिकार बने.
इस तरह पंत के अलावा भी इस साल 2022 में अंत तक अन्य दो दिग्गज क्रिकेटर का भी एक्सीडेंट हो चुका है.
इससे पहले जिन दो खिलाड़ियों का कार एक्सीडेंट हुआ था. उनमें से एक की जान भी जा चुकी है.
साल 2022 में सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का मई माह में एक्सीडेंट हुआ था.
इस भयानक कार हादसे में एंड्रयू साइमंड्स की जान चली गई थी और वह दुनिया को अलविदा कह चले थे.
एंड्रयू साइमंड्स के 6 महीने बाद हाल ही में इसी दिसंबर माह में एंड्रयू फ्लिंटॉफ का भीषण कार एक्सीडेंट हुआ था.
एक्सीडेंट के बाद इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज एंड्रयू फ्लिंटॉफ को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और उनकी जान बच गई.
अब ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट हुआ है और वह अभी देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं.