ऋतुराज गायकवाड़ ने लगातार 7 छक्के ठोककर रिकॉर्ड किए चूर-चूर
November 28, 2022
Sports Tak Staff
महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी में एक ओवर में सात छक्के जड़कर लिस्ट ए में नया विश्व रिकॉर्ड बनाया.
ऋतुराज गायकवाड़ ने इन छक्कों के बूते ओवर में कुल 43 रन बनाए. उन्होंने पारी के 49वें ओवर में यह कारनामा किया.
गायकवाड़ से पहले 2018 में फॉर्ड ट्रॉफी में नार्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स की तरफ से ब्रेट हैम्पटन और जो कार्टर ने सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के विलेम लुडिक के ओवर में इतने रन बनाए थे.
ऋतुराज ने उत्तर प्रदेश के गेंदबाज शिवा सिंह को निशाना बनाया जिन्होंने इस ओवर में एक नोबॉल भी की जिससे यह सात गेंद का ओवर हो गया.
कुल मिलाकर एक ओवर में सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ली जर्मन के नाम पर है. उन्होंने वेलिंगटन में शेल ट्रॉफी के एक मैच में आठ छक्के लगाए थे.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बी ग्राउंड पर हुए मैच में शिवा सिंह की ओवर की पांचवी गेंद नोबॉल थी और उस पर भी ऋतुराज गायकवाड़ ने छक्का लगाया था.
ऋतुराज गायकवाड़ पारी का आगाज करते हुए आखिर तक क्रीज पर टिके रहे. उन्होंने 159 गेंदों पर नाबाद 220 रन बनाए जिसमें 10 चौके और 16 छक्के शामिल रहे.
गायकवाड़ ने गैरी सोबर्स, रवि शास्त्री, गिब्स, युवराज, रॉस व्हाइटली, हज़रतउल्लाह ज़ज़ई, लियो कार्टर, पॉलार्ड और तिसारा परेरा को पछाड़ा जिन्होंने लगातार 6 छक्के लगाए थे.