कौन हैं 6 गेंद में 7 छक्के खाने वाले शिवा सिंह?

November 28, 2022

Sports Tak Staff

ऋतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में डबल सेंचुरी लगाई. इसमें उन्होंने छह गेंद में लगातार सात छक्के लगाने का करिश्मा भी किया. 

गायकवाड़ ने यूपी के बॉलर शिवा सिंह के ओवर में 7 छक्के लगाए.  एक सिक्स नो बॉल पर आया. पर कौन हैं 7 छक्के खाने वाले शिवा सिंह

शिवा सिंह घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हैं. वे बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज हैं.

शिवा सिंह भारतीय अंडर 19 टीम के सदस्य रहे हैं. 2018 में पृथ्वी शॉ की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीतने वाली U19 टीम में वे थे.

2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप में उन्होंने छह मैच खेले और चार विकेट लिए थे. उनकी इकॉनमी केवल 3.23 की रही थी.

शिवा सिंह ने 2018 में 360 डिग्री घूमकर गेंद फेंकने की कोशिश की थी लेकिन अंपायर्स ने गलत करार दिया और डेड बॉल कहा था. 

23 साल के शिवा सिंह ने 2018-19 में यूपी के लिए लिस्ट ए डेब्यू किया था. अभी तक उन्होंने इस फॉर्मेट में 7 मैच खेले हैं और पांच विकेट लिए हैं.

शिवा सिंह ने यूपी के लिए 15 टी20 मुकाबले खेले हैं और इनमें नौ विकेट लिए हैं. अभी तक वे लिमिटेड ओवर क्रिकेट में छाप नहीं छोड़ पाए हैं. 

फ्रांस के फुटबॉलर की लाइफ पार्टनर्स को जानते हैं?

Click Here