ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाया एक ओवर में सर्वाधिक रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड!

November 28, 2022

Sports Tak Staff

जानिए लिस्ट ए क्रिकेट के सात सबसे महंगे ओवर्स के बारे में.

7 | 2021 में भारत में जन्मे अमेरिकी बल्लेबाज जसकरण मल्होत्रा ने लगातार छह छक्के लगाकर पापुआ न्यूगिनी के खिलाफ 36 रन बटोरे थे.

6 | थिसारा परेरा ने 2021 में श्रीलंका आर्मी स्पोर्ट्स क्लब की तरफ से खेलते हुए ब्लूमफील्ड के खिलाफ छह छक्के लगाए और 36 रन बटोरे.

5 | साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने 2007 वर्ल्ड कप में नेदरलैंड्स के खिलाफ छह छक्के लगाए और 36 रन लूटे थे.

4 | साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर जीन पॉल ड्युमिनी ने 2018 में केप कोबराज के खिलाफ पांच छक्के लगाए और कुल 37 रन लिए.

3 | जिम्बाब्वे के एल्टन चिगुम्बुरा ने 2013 में ढाका प्रीमियर लीग में चार छक्के लगाए और ओवर से कुल 39 रन आए.

2 | ऋतुराज गायकवाड़ ने सात छक्के लगाए और यूपी के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में 43 रन बटोरे.

1 | ब्रेंट हेंपटन (23) और जो कार्टर (18) ने 2018 में दो नो बॉल समेत 43 रन बटोरे थे. इनमें से 41 रन बल्ले से आए थे.

ऋतुराज गायकवाड़ लिस्ट ए क्रिकेट में अकेले दम पर एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. 

कौन हैं 6 गेंद में 7 छक्के खाने वाले शिवा सिंह? 

Click Here