6,6,6...संजू सैमसन ने छक्कों से किया बड़ा करिश्मा, IPL में बनाया ये रिकॉर्ड
Sports Tak Staff
May 7, 2023 इंडियन प्रीमियर लीग के जारी 2023 सीजन में संजू सैमसन ने धमाल मचा रखा है.
संजू सैमसन ने हैदराबाद के खिलाफ 38 गेंदों पर 66 रनों की नाबाद पारी खेल डाली.
संजू की बल्लेबाजी से राजस्थान ने 2 विकेट पर 214 रनों का स्कोर बनाया.
संजू ने अपनी पारी के दौरान चार चौके और पांच छक्के लगाए. जिससे एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर डाला.
IPL इतिहास में विकेटकीपर बल्लेबाज द्वारा लगाए सबसे अधिक छक्के :-
232 छक्के बतौर विकेटकीपर अभी तक महेंद्र सिंह धोनी लगा चुके हैं.
131 छक्कों के साथ दूसरे स्थान पर दिनेश कार्तिक हैं.
123 छक्कों के साथ तीसरे स्थान पर ऋषभ पंत शामिल हैं.
वहीं संजू सैमसन अब 114 छक्कों के साथ चौथे स्थान पर मौजूद हैं.
109 छक्कों के साथ केएल राहुल 5वें स्थान पर काबिज हैं.
Next Story window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');