सुरेश रैना के नाम है IPL Powerplay का सबसे धांसू रिकॉर्ड, शायद ही टूटे!

Sports Tak Staff
May 7, 2023

आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबले में ऋद्धिमान साहा ने तूफानी बैटिंग की.

ऋद्धिमान साहा ने आक्रामक खेल के चलते लखनऊ के खिलाफ पावरप्ले में ही फिफ्टी ठोकते हुए 54 रन बनाए.

इस कमाल से ऋद्धिमान साहा आईपीएल पावरप्ले में सर्वोच्च निजी स्कोर की लिस्ट में पांचवें नंबर पर आ गए. 

आईपीएल पावरप्ले में सर्वोच्च निजी स्कोर का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम है. सीएसके के इस पूर्व स्टार ने 2014 में यह कमाल किया था. 

सुरेश रैना ने 2014 IPL में पंजाब किंग्स के खिलाफ पावरप्ले में ही 87 रन उड़ाकर सनसनी फैला दी थी. आज तक कोई इसके पास भी नहीं आ पाया है.

रैना के बाद दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के इशान किशन हैं. उन्होंने 2021 आईपीएल में 63 रन पावरप्ले में जुटाए थे.

सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए डेविड वॉर्नर ने पावरप्ले में अकेले 62 रन ठोक दिए थे.

साहा के अलावा लखनऊ के काइल मेयर्स, कोलकाता नाइट राइडर्स के सुनील नरीन और राजस्थान रॉयल्स के जॉस बटलर ने भी 54-54 रन पावरप्ले में बनाए हैं. 

आरसीबी के क्रिस गेल भी लिस्ट का हिस्सा हैं. उन्होंने पावरप्ले में 50 रन अकेले दम पर बना रखे हैं.

Next Story
window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');