शिखर धवन की बैटिंग डांवाडोल, वनडे में डब्बा गोल
December 1, 2022
Sports Tak Staff
शिखर धवन के लिए हालिया न्यूजीलैंड सीरीज खराब गुजरी. कप्तान के तौर पर वे पहली बार कोई वनडे सीरीज गंवा बैठे.
रनों के लिहाज से भी यह दौरा बुरा रहा. धवन ने इस सीरीज के पहले वनडे में फिफ्टी लगाई लेकिन बाकी के दो वनडे में सस्ते में आउट हो गए.
शिखर धवन बड़े रन न बना पाने के साथ ही धीमी बैटिंग के चलते निशाने पर हैं. 2022 में तो उनकी स्ट्राइक रेट गर्त में चली गई.
अब जानिए 2007 के बाद कम से कम 500 रन बनाने वाले भारतीयों में एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक कम स्ट्राइक रेट किसकी है.
अजिंक्य रहाणे ने 2017 में भारत के लिए 12 वनडे पारियों में 77.71 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे.
शिखर धवन साल 2022 में 19 पारियों में 75.11 की स्ट्राइक रेट से रन बना सके हैं.
टीम इंडिया के स्टार ओपनर रहे गौतम गंभीर ने 2007 में 21 पारियों में केवल 74.67 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे.
2008 में भारत के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा की 28 वनडे पारियों में स्ट्राइक रेट केवल 72.57 की थी.
2007 में भारत के पूर्व कप्तान रहे सौरव गांगुली ने 28 पारियों में केवल 71.93 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे.
सुंदर ने अर्धशतक फोड़ा, कपिल का रिकॉर्ड तोड़ा
Click Here