सुंदर ने पचासा फोड़ा, कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा

November 30, 2022

Sports Tak Staff

वॉशिंगटन सुंदर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में फिफ्टी लगाकर शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम इंडिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

वाशिंगटन ने 64 गेंद में 51 रन की पारी खेली. इसके जरिए उन्होंने वनडे क्रिकेट में कपिल देव का एक रिकॉर्ड तोड़ा.

यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की धरती पर नंबर सात और इससे नीचे बैटिंग करते हुए सर्वाधिक वनडे स्कोर बनाने का है. जानिए कौन-कौन इस लिस्ट में हैं.

भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा लिस्ट में सबसे आगे हैं. उन्होंने 2014 में नाबाद 66 रन की पारी खेली थी.

भारत के करिश्माई स्पिनर आर अश्विन दूसरे नंबर पर आते हैं. उन्होंने 2014 में 65 रन की पारी खेली थी.

रवींद्र जडेजा ने 2014 में नाबाद 62 रन बनाए थे. लिस्ट में तीसरे स्थान पर उनकी यह पारी आती है.

रवींद्र जडेजा की 2020 में खेली गई 55 रन की पारी भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं. यह पारी चौथे नंबर पर आती है.

वाशिंगटन सुंदर ने 2022 में क्राइस्टचर्च में 51 रन की पारी खेली. उनकी यह पारी पांचवें पायदान पर आती है.

1981 में कपिल देव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले में 50 रन की पारी खेली थी. वे अब सुंदर से पीछे हो गए हैं.

सूर्यकुमार यादव- टी20 में हीरो, वनडे में जीरो

Click Here