December 16, 2022
Neeraj Singh
टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जड़ दिया.
ये गिल का पहला मेडन टेस्ट शतक है.
23 साल के इस बल्लेबाज ने तीसरे दिन 147 गेंद पर अपना शतक पूरा किया.
अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 10 चौके और 3 छक्के लगाए.
गिल के नाम टेस्ट क्रिकेट में कुल 4 अर्धशतक है.
इससे पहले गाबा के मैदान पर गिल 91 रन बनाकर आउट हो गए थे लेकिन इस बार उन्होंने अपना शतक पूरा कर लिया.
गिल ने अब तक 12 टेस्ट खेले हैं जहां उन्होंने 33.76 की औसत से कुल 709 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 58.99 का रहा है.
शुभमन गिल फिलहाल टीम से अंदर बाहर चल रहे हैं, लेकिन उन्हें जब भी मौका मिलता है वो खुद को साबित करते हैं.
साल 2022 में टेस्ट में भारत के किसी दाहिने हाथ के बल्लेबाज के रूप में शतक जड़ने वाले गिल पहले बल्लेबाज बन गए हैं.