सिर्फ 4 मैच और स्टीव स्मिथ ने छक्के जड़ने के मामले में सबको छोड़ा पीछे

Sports Tak Staff
Publish on: January 24, 2023

स्टीव स्मिथ बीबीएल में सिडनी सिक्सर्स के लिए अलग तरह की बल्लेबाजी कर रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने एक बार फिर टी20 में अपने अलग तरह के शॉट्स से फैन का दिल जीत लिया.

लगातार शतक जड़ने के बाद स्मिथ होबार्ट के खिलाफ भी शतक लगा सकते थे लेकिन वो चूक गए.

स्मिथ ने 33 गेंद पर कुल 66 रन ठोके. अपनी पारी में स्मिथ ने चार चौके और 6 छक्के लगाए.

बीबीएल की 4 पारी में स्मिथ के नाम अब 24 छक्के हो चुके हैं.

टिम डेविड इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं जिन्होंने 12 पारी में 18 छक्के लगाए हैं.

स्मिथ के नाम अब सिडनी सिक्सर्स के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने हो चुका है.

स्मिथ के नाम टी20 में कुल तीन शतक हैं. दो शतक तो उनके आईपीएल में आए हैं.

Next Story