May 12, 2025
Credit: Getty
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया ने श्रीलंका को उसके घर में हराकर त्रिकोणीय सीरीज जीती.
Credit: Getty
महिला टीम इंडिया के लिए स्मृति मांधना ने 101 गेंदों में 15 चौके और दो छक्के 116 रन की पारी खेली और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
Credit: Getty
स्मृति मांधना अब श्रीलंका में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में सबसे अधिक रनों की पारी खेलनी वाली तीसरी बैटर बन चुकी हैं.
Credit: Getty
श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में श्रीलंका में ही सबसे अधिक रनों की पारी खेलने वाली बैटर :-
Credit: Getty
137 रन की सबसे अधिक रनों पारी श्रीलंका के गॉल में उसके खिलाफ सोफी डिवाइन ने खेली और वह सबसे आगे हैं.
Credit: Getty
इसके बाद मिताली राज का नाम आता है और उन्होंने 2018 में कातुन्याके में 125 रन की नाबाद पारी खेली थी.
Credit: Getty
तीसरे स्थान पर 116 रन की पारी के साथ स्मृति मांधना का नाम आ गया है.
Credit: Getty
चौथे स्थान पर 113 रनों की नाबाद पारी के साथ जावेरिया खान शामिल हैं, उन्होंने ये पारी दंबुला में खेली थी.
Credit: Getty
113 रन निकोल बोल्टोन ने बनाए और उन्होंने 2016 में कोलंबो के मैदान में ये पारी खेली थी.
Credit: Getty
स्मृति मांधना ने श्रीलंका में अपने वनडे करियर का 11वां शतक जड़ा और महिला वनडे में सबसे अधिक शतक जमाने वाली तीसरी बैटर बनीं.
Credit: Getty
महिला वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक 15 शतक मेग लैनिंग के नाम जबकि 13 सूजी बेट्स तो 11 मांधना के नाम हैं.
Credit: Getty