करुण नायर का कमाल, 8 साल 227 दिन के बाद टेस्ट क्रिकेट में किया ऐसा

Aug 01 , 2025

Credit: Getty

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला ओवल में जारी है.

IND vs ENG 

Credit: Getty

करुण नायर ने इस मैच के दौरान फिफ्टी जड़ी और पार्थिव पटेल के ख़ास क्लब में जगह बनाई.

करुण नायर

Credit: Getty

करुण नायर ने आठ साल बाद टीम इंडिया में वापसी की और फिफ्टी जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए.

नायर की 8 साल बाद वापसी 

Credit: Getty

टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक अंतराल के बाद एक फिफ्टी के बाद दूसरी फिफ्टी प्लस की पारी खेलने वाले बैटर :-

एक फिफ्टी से दूसरी के बीच सबसे लंबा समय  

Credit: Getty

12 साल 43 दिन के अंतराल पर पार्थिव पटेल ने टेस्ट क्रिकेट में फिफ्टी प्लस की पारी खेली थी .

पार्थिव पटेल

Credit: Getty

11 साल 167 दिन के अंतराल पर फवाद आलम ने टेस्ट क्रिकेट में फिफ्टी प्लस की पारी खेली थी .

फवाद आलम

Credit: Getty

9 साल 289 दिन के अंतराल पर रोबिन पैटर्सन ने टेस्ट क्रिकेट में फिफ्टी प्लस की पारी खेली थी .

रोबिन पैटर्सन

Credit: Getty

8 साल 227 दिन के अंतराल पर करुण नायर ने टेस्ट क्रिकेट में फिफ्टी प्लस की पारी खेली थी .

करुण नायर

Credit: Getty

8 साल 109 दिन के अंतराल पर एल्टन चिगुम्बुरा ने टेस्ट क्रिकेट में फिफ्टी प्लस की पारी खेली थी .

एल्टन चिगुम्बुरा

Credit: Getty