वो अफ्रीकी जिन्होंने नेदरलैंड्स में जाकर साउथ अफ्रीका को हराया
November 6, 2022
By Sports Tak Web
नेदरलैंड्स ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में साउथ अफ्रीका को हराकर धमाका कर दिया. उसने जीत के साथ अपने अभियान की समाप्ति की.
नेदरलैंड्स में स्टीफन माइबर्ग, कॉलिन एकरमैन, ब्रेंडन ग्लोवर और रॉल्फ वान डर मर्व ये चारों साउथ अफ्रीकी हैं. अंतरिम कोच रयान कुक और बैटिंग कंसल्टेंट गैरी कर्स्टन भी अफ्रीकी देश से हैं.
39 साल के माइबर्ग ने साउथ अफ्रीका में फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला है. वे नॉर्दर्न्स टीम में नील वेगनर के साथी रहे हैं. उन्होंने उलटफेर वाले मैच में 37 रन बनाए.
वान डर मर्व ने वर्ल्ड कप मैच में डेविड मिलर का शानदार कैच लपका. वे पहले प्रोटीयाज टीम में रहे हैं और 26 मैच खेले हैं. साथ ही अंडर 19 टीम में भी खेले.
ब्रेंडन ग्लोवर जोहानिसबर्ग में जन्मे हैं और साउथ अफ्रीका की अंडर19 टीम में खेले. उन्होंने वर्ल्ड कप मैच में नौ रन देकर तीन विकेट लिए.
कॉलिन एकरमैन ने वर्ल्ड कप मैच में नाबाद 41 रन बनाए. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के घरेलू क्रिकेट में 82 फर्स्ट क्लास मैच खेल रखे हैं.
रयान कुक नेदरलैंड्स के अंतरिम कोच हैं. वे पहले साउथ अफ्रीका में कोचिंग करते थे. साथ ही साउथ अफ्रीकी अंडर 17 टीम में खेले हैं.
गैरी कर्स्टन साउथ अफ्रीका के नामी बल्लेबाज रहे हैं. वे नेदरलैंड्स के बैटिंग कंसल्टेंट हैं. पहले भारत के कोच रहे हैं.
Click Here