केएल राहुल का टी20 में बिगड़ा गणित, हैरान करेंगे ये आंकड़े

November 5, 2022

By Sports Tak Web

केएल राहुल इस समय मिक्स्ड फॉर्म से जूझ रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप में वे चार मैच में एक फिफ्टी लगा सके हैं. 

केएल राहुल टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ फिफ्टी लगाने से पहले के तीन मैच में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए थे.

केएल राहुल इकलौते भारतीय हैं जिन्होंने पुरुष क्रिकेट में साल 2022 में 200 टी20 इंटरनेशनल रन बनाए हैं और उनकी स्ट्राइक रेट 130 से कम है.

केएल राहुल की साल 2022 में स्ट्राइक रेट 124.75 की रही है जो ओपनर बल्लेबाज के रूप में निराशाजनक है.

राहुल ने साल 2022 में 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इनमें 29.07 की औसत से 202 रन बनाए हैं. 62 उनका सर्वोच्च स्कोर है.

इस साल उन्होंने पांच अर्धशतक लगाए हैं और एक बार वे बिना खाता खोले आउट हुए हैं. उनके नाम इस साल 23 चौके और इतने ही छक्के हैं.

राहुल के बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज इशान किशन का नाम आता है. साल 2022 में उनकी स्ट्राइक रेट 130.3 की रही है.

ऋषभ पंत भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं. इस साल वे भी 200 टी20 इंटरनेशनल रन बना चुके हैं और उनकी स्ट्राइक रेट 136.8 की है.

Click Here