सूर्यकुमार यादव क्‍लासिकल डांसर के प्‍यार में कैसे हुए क्‍लीन बोल्‍ड?

september 15, 2025

Credit: Getty

सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप 2025 में पाकिस्‍तान को हराने के बाद केक कट कर अपने 35वें बर्थडे का जश्‍न मनाया.

35वें बर्थडे का जश्‍न

Credit: Getty

सूर्या की पत्‍नी देविशा शेट्टी ने भारत की जीत के बाद उनके बर्थडे के जश्‍न की खास तैयारी की थी.

जश्‍न की खास तैयारी

Credit: Getty

इस मौके पर देविशा ने सूर्या ने लिए एक प्‍यारभरा मैसेज पोस्‍ट किया.

प्‍यारभरा मैसेज

Credit: Getty

देविशा ने लिखा कि वो नहीं जानती कि उनके बिना क्‍या करेंगी. वो उन्‍हें अभी और हमेशा प्‍यार करती है.

देविशा का मैसेज

Credit: Getty

देविशा सूर्या की सबसे बड़ी ताकत हैं. देविशा ने सूर्या को फिटनेस के लिए काफी प्रेरित किया.

सूर्या की सबसे बड़ी ताकत

Credit: Getty

सूर्या की डाइट से लेकर, वर्कआउट रूटीन, लाइफस्‍टाइल सबका देविशा ने काफी ध्‍यान रखा.

डाइट से लेकर फिटनेस

Credit: Getty

सूर्या और देविशा की पहली मुलाकात मुंबई के एक कॉलेज में हुई थी.

पहली मुलाकात

Credit: Getty

देविशा एक क्‍लासिकल डांसर हैं और भरतनाट्यम में उनकी काफी दिलचस्‍पी हैं.

क्‍लासिकल डांसर

Credit: Getty

कॉलेज के समय देविशा सूर्या के क्रिकेट टैलेंट से काफी प्रभावित हुई तो सूर्या देविशा के डांस टैलेंट को देख क्‍लीन बोल्‍ड हो गए.

सूर्या क्‍लीन बोल्‍ड

Credit: Getty

कई साल एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने मई 2016 में सगाई की.

मई 2016 में सगाई

Credit: Getty

जुलाई 2016 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे.

जुलाई 2016 में शादी

Credit: Getty