वर्ल्ड कप फाइनल से पहले जानिए PAKvENG की जरूरी बातें
November 11, 2022
Sports Tak Staff
पाकिस्तान-इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में भिड़ेंगे. दोनों टीमें 1992 के बाद फिर आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में एकदूसरे से खेलेंगी. जानिए दोनों के जरूरी आंकड़े.
दोनों टीमों ने टी20 विश्व कप खिताब एक-एक बार जीता है. साल 2009 में पाकिस्तान और 2010 में इंग्लैंड ने टी20 की सबसे बड़ी ट्रॉफी जीती थी.
इंग्लैंड और पाकिस्तान 30 साल बाद विश्व कप फाइनल में भिड़ेंगे. एमसीजी के मैदान पर पाकिस्तान ने 1992 में इंग्लैंड को 22 रन से हराकर वर्ल्ड कप जीता था.
पाकिस्तान की टीम 1992 विश्व कप की तरह इस बार भी न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंची है.
टी20 विश्व कप में, इंग्लैंड और पाकिस्तान ने दो बार एक-दूसरे का सामना किया है. दोनों मौके पर इंग्लैंड ने जीत का स्वाद चखा है.
एकदिवसीय विश्व कप में दोनों के बीच हुए 10 मुकाबलों में जीत के मामले में पाकिस्तान 5-4 से आगे है. एक मैच कोई नतीजा नहीं निकला.
दोनों टीमों को सुपर 12 चरण में कमजोर टीमों से हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान को जिम्बाब्वे जबकि इंग्लैंड को आयरलैंड ने हराया था.
टी20 जीत हार के मामले में इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान से 18-9 से आगे है. एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला.
मेलबर्न में दोनों ने कोई टी20 नहीं जीता है. यहां इंग्लैंड के विरुद्ध पाकिस्तान का सर्वोच्च स्कोर 232 और न्यूनतम स्कोर 89 रन है. पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड का सर्वश्रेष्ठ 221 न्यूनतम 135 रन है.
कप्तान बाबर आजम (560) ने इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं. इस टीम के खिलाफ उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 110 का है.
इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा (14) विकेट लिए हैं, इंग्लैंड की ओर से ग्रीम स्वान और आदिल राशिद 17-17 विकेट लेकर टॉप पर हैं.
9 साल, 8 टूर्नामेंट और 6 टीमें, हर बार हारा भारत
Click Here