9 साल, 8 टूर्नामेंट और 6 टीमें, हर बार हारा भारत

November 10, 2022

Sports Tak Staff

भारत एक बार फिर से आईसीसी टूर्नामेंट में नॉकआउट की जंग हार गया. 2014 से चला रहा सिलसिला फिर से जारी रहा.

भारत ने आखिरी बार 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में आईसीसी ट्रॉफी जीती है. इसके बाद से नौ साल हो चुके हैं और छह अलग-अलग टीमें उसे नॉकआउट कर चुकी हैं.

अब जान लेते हैं 2013 के बाद से भारत को कब किस टीम ने नॉकआउट मैचों में मात दी है.

साल 2014 टी20 वर्ल्ड कप. फाइनल मुकाबला. श्रीलंका ने 13 गेंद बाकी रहते छह विकेट से हराया. भारत के कप्तान एमएस धोनी थे.

साल 2015 वनडे वर्ल्ड कप. सेमीफाइनल मैच. ऑस्ट्रेलिया ने 95 रन से भारत को मात दी थी.  भारत के कप्तान एमएस धोनी थे.

साल 2016 टी20 वर्ल्ड कप. सेमीफाइनल मैच. वेस्ट इंडीज ने दो गेंद बाकी रहते भारत को सात विकेट से हराया. धोनी भारत के कप्तान थे.

साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी. फाइनल मैच. पाकिस्तान ने भारत को 180 रन से शिकस्त दी. विराट कोहली भारत के कप्तान थे.

साल 2019 वनडे वर्ल्ड कप. सेमीफाइनल मैच. न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रन से हराया. टीम इंडिया की कप्तानी विराट कोहली के पास थी.

2019-21 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप. फाइनल मैच. न्यूजीलैंड ने विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया को आठ विकेट से मात दी.

साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप. सेमीफाइनल मैच. इंग्लैंड ने भारत को चार ओवर बाकी रहते 10 विकेट से धूल चटाई. रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान थे.

Click Here