हम आपके लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम की लिस्ट लेकर आए हैं. इस लिस्ट में उन खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं जो इस बार ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा हैं.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए ये पहला आईसीसी टूर्नामेंट है जिसमें वो टीम की कमान संभाल रहे हैं. रोहित का टी20 रिकॉर्ड शानदार है. ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि पहले बड़े टूर्नामेंट में ही वो टीम को खिताब दिला देंगे.
टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल टीम की उप- कप्तानी संभाल रहे हैं. केएल राहुल चोट से वापसी करने के बाद फॉर्म से जूझ रहे थे लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनकी फॉर्म वापसी हो चुकी है. राहुल मैच को अकेले दम पर बदलने के लिए जाने जाते हैं.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली धांसू रंग में नजर आ रहे हैं. विराट ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार खेल दिखाया था. ऐसे में विराट टी20 वर्ल्ड कप में दूसरी टीमों के लिए बेहद घातक साबित हो सकते हैं.
इस खिलाड़ी ने पिछले कुछ महीनों में इतना तगड़ा प्रदर्शन किया है कि अब इस बल्लेबाज को भारत का डिविलियर्स कहा जा रहा है. सूर्य हर तरफ शॉट लगाने में माहिर हैं और ऑस्ट्रेलिया के मैदानों पर इस बल्लेबाज का जलवा देखने को मिल सकता है.
दीपक हुड्डा को टीम इंडिया का लकी चार्म कहा जा रहा है. ये खिलाड़ी जब से टीम इंडिया में आया है टीम को जीत मिल रही है. वहीं मिडिल ऑर्डर में भी हुड्डा के आने से टीम को मजबूती मिली है.
पंत किस तरह के खिलाड़ी हैं ये सभी जानते हैं. लेकिन फिलहाल पंत रंग में नहीं हैं. लेकिन अगर ये बल्लेबाज चला तो मैदान पर तूफान ला सकता है. पंत का चलना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि दूसरे विकेटकीपर के तौर पर दिनेश कार्तिक भी टीम में शामिल हैं.
क्रिकेट इतिहास की सबसे धांसू वापसी में दिनेश कार्तिक का नाम शूमार हो चुका है. करियर खत्म होने की कगार पर खड़े कार्तिक ने आईपीएल में ऐसा धमाका किया वो टीम में आ गए और तब से अब तक कार्तिक छाए हुए हैं. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप में भी वो कमाल दिखा सकते हैं.
चोट के चलते पंड्या कई महीनों तक बाहर रहे लेकिन अब इस खिलाड़ी ने टीम में इतनी तगड़ी वापसी की है. पंड्या जब से टीम में आए हैं तब से उन्होंने टीम को कई मैचों में विजयी बनाया है. टीम को जिस स्टार ऑलराउंडर की तलाश थी उस कमी को पंड्या ने पूरा कर दिया है.
टीम से अंदर बाहर रहने वाले आर अश्विन को भी टीम में शामिल कर लिया गया है. अश्विन अपनी फिरकी के बलबूते किसी भी टीम को पानी पिला सकते हैं.
अक्षर पटेल बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाते हैं. ऐसा हम पिछले कई मैचों में भी देख चुके हैं. अहम खिलाड़ी की गैरमौजूदी में अक्सर अक्षर को ही रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में रखा जाता है.
युजवेंद्र चहल टीम इंडिया के सबसे अनुभवी स्पिनर हैं. चहल की फिरकी मैच को एकतरफा बना देती है. टी20 वर्ल्ड कप में चहल टीम इंडिया के सबसे बड़े हथियार में से एक हैं.
टीम इंडिया के स्विंग किंग भुवनेश्वर कुमार गेंद के साथ फिलहाल अच्छा तो नहीं कर पा रहे हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई पिचों को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया है.
डेथ ओवर स्पेशलिस्ट हर्षल पटेल फॉर्म में नहीं हैं. लेकिन सभी जानते हैं कि हर्षल की अलग अलग तरह की गेंदें बल्लेबाजों को परेशान कर सकती हैं. हर्षल डेथ ओवरों में बेहद कारगर साबित होते हैं.
टीम इंडिया में जिस एक युवा खिलाड़ी ने सभी को प्रभावित किया है वो अर्शदीप सिंह हैं. पहले आईपीएल और अब नेशनल टीम अर्शदीप लगातार अपनी गेंदों से कमाल दिखा रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप में इस सितारे पर सभी की नजरें होंगी.
जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद शमी को यहां टीम में शामिल किया जा सकता है. शमी की तेद गेंदें और शुरुआत स्विंग से अब तक कई बल्लेबाज मात खा चुके हैं. ऐसे में शमी का अनुभव टीम इंडिया के लिए फायदा का सौदा साबित हो सकता है.