किसके छक्के में दम

हम आपके लिए उन बल्लेबाजों की लिस्ट लेकर आए हैं जो टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे लंबे छक्के का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

जोस बटलर

32 साल के जोस बटलर 107 और 105 मीटर लंबा छक्का जड़ चुके हैं. इंग्लैंड का यह 360 खिलाड़ी आगामी टी20 वर्ल्ड कप में 119 मीटर लंबे छक्के का रिकॉर्ड तोड़ सकता है.

कितने छक्के

बटलर ने 94 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 142 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 2227 रन बनाए हैं. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 96 छक्के जड़े हैं. 

डेविड मिलर

मिलर ने 107 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 100 सिक्स के साथ 2069 रन बनाए हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मिलर युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

कितने छक्के

मिलर के नाम ओवरऑल 400 टी20 मैचों में कुल 8875 रन दर्ज है जिसमें वह 401 छक्के जड़ चुके हैं.

लियाम लिविंगस्टोन

ऑलराउंडर ने अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की गेंद पर 117 मीटर का छक्का लगाया था. यह आईपीएल के पिछले सीजन का सबसे लंबा छक्का रहा. ऐसे में ये खिलाड़ी भी रिकॉर्ड तोड़ सकता है.

कितने छक्के

टी20 करियर में लिविंगस्टोन 305 छक्के जड़ चुके हैं. लिविंगस्टोन ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 112 मीटर लंबा छक्का जड़ा था.

Heading 2

टिम डेविड

आगामी टी20 वर्ल्ड कप में टिम डेविड पर सबकी नजरें रहेंगी जो इस बार ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलेंगे. इससे पहले वह सिंगापुर से खेलते थे. वो युवराज का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

26 वर्षीय इस होनहार खिलाड़ी ने 132 टी20 मैचों में 162 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 2841 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 173 छक्के लगाए हैं. 

कितने छ्कके

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तूफानी गेंदबाज उमरान मलिक की गेंद पर 102 मीटर का छक्का जड़ा था. ऐसे में ये खिलाड़ी भी धमाल मचा सकता है.

रोवमैन पॉवेल

पॉवेल ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2022 में 13 मैचों में 281 रन बनाए थे. उन्होंने जमैका तलावहास की ओर से 20 छक्के जड़े थे. पॉवेल ने 150 टी20 में कुल 181 छक्के लगाए हैं.

कितने छक्के

Click here for more stories