46 रन पर ढेर होने वाली टीम इंडिया के नाम जुड़ा घटिया रिकॉर्ड, पाकिस्तान से भी पिछड़ा भारत

OCT  17, 2024

Credit: Getty

भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु टेस्ट मैच का दूसरा दिन टीम इंडिया के लिए काल बन गया.

न्यूजीलैंड के सामने दूसरे दिन टॉस जीतने के बाद टीम इंडिया महज 46 रन पर ढेर हो गई. 

Credit: Getty

भारत के लिए विराट कोहली पर राहुल सहित पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके. 

Credit: Getty

एशिया में सबसे कम स्कोर पर टेस्ट क्रिकेट में ऑलआउट होने वाली टीमें :- 

Credit: GETTY

46 रन में भारत सबसे कम स्कोर पर आउट होने वाला एशिया में पहला देश बन गया. 

Credit: Getty

53 रन में पाकिस्तान के सामने वेस्टइंडीज की टीम फैसलाबाद टेस्ट  मैच में 1986 में सिमट गई थी. 

Credit: GETTY

59 रन में पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने शारजाह के मैदान में 2002 में सिमट गई थी.

Credit: GETTY

भारत का 46 रन अपनी सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम स्कोर है. जबकि ओवरऑल टीम इंडिया का तीसरा लोवेस्ट स्कोर है. 

Credit: Getty

इससे पहले टीम इंडिया 36 और 42 रन पर भी टेस्ट क्रिकेट में घर से बाहर विदेश में ऑलआउट हो चुकी है. 

Credit: Getty