ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होना है. इसके लिए रोहित शर्मा की टीम इंडिया भी ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है
रोहित की टीम इंडिया ने पर्थ में दो अभ्यास मैच खेले. जिसमें एक में टीम इंडिया को जीत तो दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा.
टी20 वर्ल्ड कप के पूरे शेड्यूल के साथ टीम इंडिया का भी शेड्यूल सामने आ चुका है. ऐसे में चलिए जानते हैं भारत के मैच कब और कहां होंगे.
टीम इंडिया वर्ल्ड कप के आगाज से पहले 17 और 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो अभ्यास मैच भी खेलेगी.
टीम इंडिया आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के सामने अपने अभियान का आगाज 23 अक्टूबर को करेगी. ये मैच मेलबर्न में भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा.
टीम इंडिया दूसरा मैच ग्रुप ए रनर-अप टीम से 27 अक्टूबर को सिडनी के मैदान में खेलेगी. ये मैच दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा.
टूर्नामेंट का तीसरा मैच टीम इंडिया 30 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी. ये मैच शाम 4:30 बने पर्थ में खेला जाएगा.
टीम इंडिया अपना चौथा मुकाबला 2 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. ये मैच 2 नवंबर को दोपहर 1:30 बजे एडिलेड में होगा.
सुपर-12 में टीम इंडिया अपना 5वां और अंतिम मैच ग्रुप बी की विजेता टीम से 6 नवंबर को मेलबर्न में दोपहर 1:30 बजे से खेलेगी.
टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले 9 और 10 नवंबर को खेले जाएंगे और फाइनल मेलबर्न में 13 नवंबर को होगा.