टिम डेविड ने धांसू अंदाज में किया साल 2022 का अंत, बनाया ये नया रिकॉर्ड

December 31, 2022

Neeraj Singh


साल 2022 के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर टिम डेविड ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया है.




टिम डेविड ने अब एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

टिम डेविड होबार्ट हरिकेन्स vs सिंडनी थंडर्स के बीच चल रहे मैच का हिस्सा थे. ऐसे में उन्होंने इस साल का अपना 73वां टी20 मैच खेला.


डेविड ने यहां ड्वेन ब्रावो के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया. ब्रावो ने साल 2016 में 72 मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया था.

इसमें राशिद खान तीसरे नंबर पर हैं. राशिद ने इसी साल एडिलेड स्ट्राइकर्स की तरफ से खेलते हुए अपना 31वां मैच खेला.





टिम डेविड  के लिए ये साल उनके करियर का अब तक सबसे बेहतरीन साल रहा जिसने उन्हें बुलंदियों तक पहुंचाया.


उन्हें मुंबई इंडियंस ने पहला आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट दिया और वो भी 8.25 करोड़ में.


डेविड इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया और टीम के लिए साल 2022 का टी20 वर्ल्ड कप भी खेला.

कप्तानी के मामले में बेहद खराब रहा बाबर आजम के लिए साल 2022

Click Here