जिस रफ्तार से टॉप पर पहुंचे बाबर, ठीक उसी तरह लुढ़के नीचे

December 30, 2022

Neeraj Singh

बाबर आजम ने साल 2022 में पाकिस्तान टीम के लिए 9 टेस्ट, 9 वनडे और 26 टी20 मैचों में कप्तानी की. 

इसमें से पाकिस्तान ने एक टेस्ट, 8 वनडे और 14 टी20 मुकाबले जीते.

बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम घर पर 7 में से एक भी टेस्ट नहीं जीत पाई.

हालांकि पाकिस्तान यहां एशिया कप 2022 के फाइनल और टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा.

टेस्ट में बाबर ने 9 मैचों में कुल 1184 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 69.64 की औसत से कुल 4 शतक लगाए.

वनडे में बाबर ने साल 2022 में कुल 679 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 84.87 का रहा. जहां उन्होंने 3 शतक भी लगाए.

टी20 में बाबर ने 26 मैचों में 31.95 की औसत से कुल 735 रन बनाए. इस दौरान उनका टॉप स्कोर नाबाद 110 रन है.

लेकिन इन सबके बीच सवाल यही है कि क्या बाबर आजम अपनी कप्तानी में पाकिस्तान को साल 2023 में नई बुलंदियों पर ले जा पाएंगे?

भयानक हादसे के बाद पंत को कहां-कहां आई चोट, सामने आई पूरी डिटेल

Click Here