T20I में न्यूजीलैंड के गेंदबाज का बड़ा 'करिश्मा', इस मुकाम पर सबसे पहले जमाया कब्ज़ा
Publish on 23th Oct 2022
By Shubham Pandey
ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप का रोमांच जारी है और सुपर-12 के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने दमखम दिखाया.
गतचैंपियन ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड ने उसकी सरजमीं पर 89 रनों की हार झेलने पर मजबूर कर दिया.
इस तरह न्यूजीलैंड की टीम ने साल 2012 के 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में किसी मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया.
न्यूजीलैंड की जीत में उनके तेज गेंदबाज टिम साउदी ने तीन विकेट चटाए और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.
टिम साउदी अब टी20 अंतरराष्ट्रीय में 125 विकेट के मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के इकलौते गेंदबाज बन गए हैं.
T20I में सबसे पहले और तेजी से 25 विकेट लेने का कारनामा पाकिस्तान के उमर गुल के नाम था.
T20I में सबसे पहले और तेजी से 50 विकेट लेने का कारनामा पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के नाम था.
T20I में सबसे पहले और तेजी से 100 विकेट लेने का कारनामा लासिथ मलिंगा के नाम था.
Click Here