टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
Publish on 22th Oct 2022
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सुपर 12 के पहले मुकाबले में कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.
कॉनवे संयुक्त रूप से 1000 टी20 रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं.
कॉनवे ने यहां विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और बाबर आजम की बराबरी कर ली है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन किस बल्लेबाज ने बनाए हैं.
टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन का आंकड़ा छूने वाले बल्लेबाज इंग्लैंड के डेविड मलान है, जिन्होंने 24 पारी में ये कारनामा किया है.
न्यूजीलैंड के डेवॉन कॉनवे अब लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं. कॉनवे ने 26* पारी में ये कमाल किया है.
तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हैं. बाबर ने भी 26 पारी में ये कमाल किया है.
इसके बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम आता है. विराट ने 27 पारी में 1000 टी20 रन बनाए हैं.
पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच हैं. फिंच ने 29 पारी में 1000 टी20 रन बनाए हैं.
Click Here